खास खबर
									
										महासंघ 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का आव्हान करता है-गहलोत
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही - अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने देशभर में 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को पूर्ण समर्थन देकर जागरूक पीड़ित एवं शोषित वर्ग को आव्हान किया है कि इसे पूर्ण समर्थन देकर सफल बनावे।
महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि NPS, निजीकरण, सेवा सुरक्षा, समयपूर्व सेवानिवृत्ति परिपत्र, राष्ट्रीय...